मध्य प्रदेश की सतना जिले के नागौद तहसील में रहने वाली प्रिया पाठक ने किया MPPSC परीक्षा में टॉप दरअसल वर्ष 2019 में लंबित एग्जाम के रिजल्ट की प्रतीक्षा में थी प्रिया पाठक ,प्रिया ने 2020 में भी एमपीपीएससी का एग्जाम उत्तीर्ण कर लिया था जिसके चलते डीएसपी के पद पर हुई थी पदस्थ किंतु प्रिया पाठक सिविल सर्विस में जाना चाहती थी इसलिए उन्होंने 2019 के लंबित परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा की ओर देर रात जब रिजल्ट सुना तो खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता इस परिणाम के बाद उनके समूचे परिवार और सगे संबंधियों के खुशी की लहर छाई हुई है
Related Articles
दूल्हा था पाॅजिटिव,फिर हुई पी.पी.ई.किट में शादी
April 27, 2021
Check Also
Close
-
बंद कमरे से मिले जीजा-साली के शव,May 21, 2021