मध्य प्रदेश

नरबलि के लिए नाबालिक का अपहरण

नरसिंहपुर, । पुलिस ने 19 सितंबर को एक बालक के लापता होने की गुत्थी को सुलझा लिया है। बालक का अपहरण नरबलि देने के उद्देश्य से किए जाने का संदेह है। आरोपियों को गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया है।जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर को थाना तेन्दूखेडा में फरियादी दशरथ ठाकुर निवासी जामुनपानी, तेन्दुखेड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि परिवार गोंडवाना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनाज मण्डी तेंदुखेड़ा आया था। बाकी लोग तो घर लौट आए, लेकिन उसका 12 वर्षीय पुत्र शाम 5 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर वापस नही पहुँचा। आस-पास तलाश करने पर भी नहीं मिला। जान पहचान के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि अनाज मण्डी तेन्दुखेड़ा के पास से रामकिशन ठाकुर निवासी गोरखपुर थाना देवरी जिला रायसेन व हलकू ठाकुर निवासी वार्ड न 14 जामुनीया तेन्दुखेड़ा अपनी मोटर साइकल से उसके नाबालिग बालक को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गये हैं।नाबालिग बालक की अपहरण सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेड़ा मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में थाना तेन्दूखेडा पुलिस की पृथक-पृथक तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पतसाजी की गयी। साथ ही आस-पास के जिलों में पुलिस टीमों को रवाना किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी मिली कि रामकिशन ठाकुर निवासी गोरखपुर थाना देवरी ज़िला रायसेन व हलकू ठाकुर निवासी वार्ड न 14 जामुनीया तेन्दुखेड़ा वर्तमान में ग्राम छींद, थाना सिलवानी जिला रायसेन में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम छींद में घेराबंदी की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों को गिरफ्त में लेने एवं अपृहत नाबालिग बालक को दस्तयाब करने में सफलता मिली ।नरबली के उद्देश्य से किया गया था नाबालिग बालक का अपहरणअपृहत बालक की दस्तयाबी कर अपहरण करने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि आरोपियों द्वारा ग्राम छींद हनुमान मंदिर में बालक की नरबलि देने के उद्देश्य से अपहरण किया गया था। थाना तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते एक गंभीर घटना को घटित होने से रोका गया है। आरोपियों को गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button