मध्य प्रदेश

यूवती से सरेराह छेड़खानी करने वाले मनचले पुलिस की गिरफ्त में

वीआईपी इलाके शंकर नगर में शुक्रवार शाम 4 बजे पैदल घर जा रही एक युवती से मोपेड सवार दो युवकों ने छेड़खानी कर दी सड़क पर ट्रैफिक कम था। इस बात का लाभ उठाकर दोनों काफी दूर से उसे परेशान करते आ रहे थे। उनके पीछे आ रही कार में सवार लोगों ने उनकी हरकत को देख लियाबता दें कि उन्होंने युवकों को उस वक्त कुछ नहीं कहा, चुपचाप उनका वीडियो बनाया और युवती का चेहरा ब्लर किया, ताकि उसकी पहचान न हो सके और वीडियाे को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। कुछ ही देर में वीडियाे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया और बात पुलिस तक पहुंच गई। मोपेड का नंबर देखकर पुलिस अफसरों ने युवकों का पता लगाया और 24 घंटे के अंदर उन्हें पकड़ लिया।सिविल लाइंस पुलिस ने वीडियो के आधार पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया है। हालांकि न युवती ने उनके खिलाफ शिकायत की है और न ही उसके किसी परिजन ने। आमतौर पर पुलिस तभी किसी मामले में कार्रवाई करती है, जब कोई प्रार्थी होता है। इस मामले में सरेराह छेड़खानी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।बताते चले कि उनके खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि घटना शंकर नगर में वीआईपी इलाके की है। आस-पास मंत्रियों के बंगले भी है। इसी इलाके में शुक्रवार शाम 4 बजे छात्रा पैदल कहीं जा रही थी। तभी पीछे से सफेद मोपेड में प्रोफेसर कॉलोनी के राजू शर्मा (22) और नितिन शर्मा (19) आए।वही दोनों ने युवती को अकेले देखकर कमेंट्स शुरू कर दिया। मोपेड की रफ्तार धीमी कर वे युवती के पास चलते हुए उससे छेड़खानी करने लगे। अकेली होने के वजह से वह ज्यादा विरोध नहीं कर पा रही थी। उसकी स्थिति भांपकर युवकों का हौसला बढ़ता जा रहा था, वे लगातार उसके पीछे चल रहे थे। उनकी इस हरकत को पीछे आ रही कार में सवार लोगों ने देखा। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया। इस बीच उनकी हरकतें इतनी बढ़ गईं कि युवती को उनका विरोध करना पड़ा।युवती का हाथ जबरदस्ती पकड़ाचार दिन पहले कटोरा तालाब चौक के पास भी एक युवती से सरेआम छेड़खानी हुई। हालांकि इसकी पुलिस में शिकायत नहीं हुई। दो युवतियां मोबाइल दुकान में चार्जर लेने पहुंची थीं। एक युवती मोपेड पर बैठी हुई थी। दूसरी दुकान के अंदर चार्जर खरीद रही थी। उसी समय पीछे से दो युवक मोपेड में आए।बाहर मोपेड में बैठकर सहेली का इंतजार कर रही युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती हड़बड़ा गई। उसने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास वाले भागकर आए। ये देखकर मोपेड सवार वहां भाग निकले आसपास वालों ने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन युवक सिविल लाइंस की ओर निकल गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button