बिहार

छठवीं क्लास के दो बच्चों के खाते में आए 900 करोड रुपए

कटिहार : ना कौन बनेगा करोड़पति ना ही लकी ड्रॉ और ना ही स्क्रैच कूपन के गेम शो से मिली कोई राशि फिर भी बिहार के गांव के लोग बैंक में लाइन लगाकर अपना खाता और बैलेंस चेक कर रहे हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव के दो स्कूली बच्चों के खाते में रातों रात इतनी ज्यादा रकम आ गई कि जितनी शायद किसी अमीर के खाते में भी नहीं आती बच्चों के बैंक खाते में इतनी बड़ी राशि आने के बाद पूरे इलाके में लोग अपना बैलेंस चेक करने के लिए बेचैन हैबता दें कि यह मामला बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव से जुड़ा है जहां बुधवार की शाम से ही हर शख्स अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर रहा है दरअसल उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले 2 बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आ गई कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 और गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड से ज्यादा की राशि आ गईबताते चलें कि आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले 2 बच्चों के खाते में पोशाक के लिए सरकारी राशि आनी थी लेकिन एक साथ इतनी बड़ी राशि देखकर बच्चों के साथ-साथ उनके घरवाले भी हैरान रह गएवही पोशाक की राशि के लिए इन दोनों बच्चों के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब अपना अकाउंट चेक करवाने गए तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई केंद्र पर उपस्थित दूसरे लोग भी बैंक खाते में इतनी बड़ी राशि देखकर हैरान थे रातों रात करोड़पति बने इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ मिली जानकारी के अनुसार बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी इस घटना से हैरान है फिलहाल बैंक में दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच करने की बात कही है बैंक ने अपने वरीय पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button