Uncategorized

कोरियोग्राफी करने वाली लड़की से फोटोग्राफर ने किया दुष्कर्म

राजधानी जयपुर में एक युवती से दुष्कर्म के बाद बच्चे को जन्म देने का दबाव बनाकर बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। कोरियोग्राफी पेशे से जुड़ी 25 वर्षीया पीड़िता की शिकायत पर नाहरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीसीपी (नार्थ) परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी विजय खींची उर्फ वीर (21) तेजाजी की बगीची, उनियारों का रास्ता चांदपोल में रहता है। वह शादी समारोह व अन्य इवेंट्स में फोटोग्राफी का काम करता है।छह महीने पहले एक शादी में हुई थी मुलाकात, फोटो खींचकर एलबम के बहाने नजदीकी बढ़ाईकरीब छह महीने पहले उसकी मुलाकात कोरियोग्राफी व इवेंट मैनेजमेंट के व्यवसाय से जुड़ी एक लड़की से हुई थी। तब विजय ने उसके फोटो खींचे। दोनों की मुलाकात बातचीत में बदली। तब विजय ने पीड़िता के मोबाइल नंबर भी ले लिए। आरोप है कि विजय ने पीड़िता को उसके फोटो का एलबम बनाकर दिया था। इस एलबम को अच्छे से तैयार करने का बहाना बनाकर लौटाने को कहा।विजय ने 15 जुलाई को युवती को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। करीब डेढ़ महीने बाद युवती को गर्भवती होने का पता चला तो उसने विजय को बताया। इस पर विजय ने शादी करने का विश्वास दिलाते हुए बच्चे को जन्म देने के लिए कहा। लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच अनबन हुई। बदनामी के डर से युवती चुपचाप सहती रही। उसने अपनी सहेली को आपबीती बताई।पांच दिन पहले दोबारा घर बुलाकर दुष्कर्म, मारपीट की तब सहेली ने दी पुलिस को सूचनानाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि विजय ने 4 सितंबर को युवती को घर बुलाकर जमकर मारपीट की। इससे पहले दोबारा दुष्कर्म किया। तब पीड़िता ने किसी तरह अपनी सहेली को सूचना दी। तब सहेली ने नाहरगढ़ थाने में सहेली को बंधक बनाकर मारपीट करने की जानकारी दी।मामले में पुलिस ने विजय और उसके भाई को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। उनको जेल भेज दिया। 5 सितंबर को पीड़िता ने नाहरगढ़ थाने में दुष्कर्म, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद नाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने अनुसंधान शुरु कर कार्रवाई की।SHARE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button