चुनाव

एक बार तो राधा बनकर देख साँवरिया…….राकेश जैन

पानी के सैलाब पर भारी पड़ी भक्तों की आस्था

ग्वालियर। माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम में श्रावण माह में प्रतिदिन होने वाले सत्संग एवं भजन उत्सव में आज राकेश जैन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में साईं भजनों के अलावा माता रानी के भजन राधा रानी कृष्ण कन्हैया के भजन एवं सावन मास में आराध्य भगवान भोलेनाथ के भी भजन गाए। जैसे-जैसे राकेश भाई भजनों की लय छेड़ते वैसे वैसे सुनने वालों की जिज्ञासा बढ़ती जाती। आश्रम मे मौजूद वृद्ध माता पिता भजनों को सुनकर भाव विभोर हो गए।माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम मे जैसे ही भजनों का सिलसिला शुरू हुआ वैसे ही दिन भर से रुके बदरा बरस पड़े।महारे घर में पधारों गजानन जी भजन से राकेश भाई ने की भजन उत्सव की शुरुआत। उसके बाद भगवान शिव, सांई बाबा, राधा किशन के भजनों से जो शमां बांधा। इस अवसर पर राकेश जैन जी की आने वाली एलबम का भी अतिथियों द्वारा हुआ विमोचन। सुप्रसिद्ध भजन गायक राकेश भाई के कंठ से जो भजनों की गंगा बही उसने उपस्थित भक्त जनों को भक्ति रस में तरबतर कर दिया। एक बार राधा बनकर तो देखों सावरिंया…… भोले ओ भोले तुमको पुकारों…. जैसे कई भजनों पर भक्त जनों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह,ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक जी, जीडिए के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी जी, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक निगम जी, धर्मेंद्र कुशवाहा जी,महेंद्र श्रीवास्तव जी, रामदास मिश्रा जी, अमित सक्सेना जी,एवं संस्था के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव, अध्यक्ष पवन भटनागर,श्रीमती इंद्रा मंगल, सुनील श्रीवास्तव, मनोज दुबे,चेतन शर्मा, अनूप श्रीवास्तव,सुरेंद्र श्रीवास्तव, अधिक्षिका सीमा सक्सेना, श्याम श्रीवास्तव, आर. के. श्रीवास्तव, रणदीप सिंह,राजेश तोमर, सरोज पवैया, निष्ठा सिंह, रजनी कुशवाह,दीपक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, शुभम त्रिपाठी,पुष्पा तिवारी, उमा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण व भक्त जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button