बिहार

साले की पत्नी से शादी करना बहनोंई को पड़ा महंगा, हुई हत्या

नवादा, ।जिले के रजौली-सिरदला पथ पर छोमुंहा गांव के रास्ते के पास गुरुवार को नग्न अवस्था में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शुक्रवार हो गई है। मृत युवक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के सुखामारण निवासी बनवारी कुमार के रुप में हुई है।

प्रेम-प्रसंग में युवक की खिला- पिला कर गले में गमछी लपेट कर हत्या कर दी गई है। प्रेम-प्रसंग में युवक के साले ने ही घटना को अंजाम दिया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक बनवारी कुमार का अपने साले बबलू मांझी की पत्नी रजनी देवी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक माह पूर्व प्रेम-प्रसंग में बनवारी कुमार अपने सरहज रजनी देवी को लेकर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कोथर गांव चला गया था। जहां रजनी के मायके में ही बबलू के बहनोई बनवारी ने उससे शादी कर ली।जब इसकी सूचना बबलू मांझी को मिली तो वह रजौली थाने के बैरिया मोड़ निवासी कृष्णा मांझी के बेटे बबलू मांझी, कारू मांझी के बेटे अमरजीत मांझी व दिलीप मांझी के साथ पत्नी के मायके कोथर गांव पहुंचा। वहां अपनी पत्नी को बहनोई बनवारी के साथ पति-पत्नी के रूप में देखा। पति-पत्नी के रूप में बनवारी व रजनी को देखकर वह आग बबूला हो गया। इसके बाद वह अपने गुस्से पर काबू रखकर बहनोई बनवारी को लेकर फतेहपुर से रजौली आ गया। रजौली में छोमुंहा गांव के पास बहनोई को बुलाकर खिला- पिला कर बुधवार की रात उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया।सुबह ग्रामीणों को जब गांव के रास्ते पर एक युवक के शव होने की जानकारी मिली तो आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद रजौली पुलिस हरकत में आई और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने मौके से युवक के शव को बरामद कर लिया था।

युवक की हत्या के बाद पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसी क्रम में मृत युवक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस रजौली के बैरिया मोड़ स्थित युवक के शाले के घर पर छापेमारी की। लेकिन इस बीच बबलू मांझी का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है।वहीं महिला रजनी खुद को बनवारी की पत्नी बता कर शुक्रवार को पति की हत्या कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने रजौली थाने पहुंची। जहां उसने अपने पूर्व पति बबलू मांझी उसके साथ रहे अमरजीत मांझी व दिलीप मांझी को नामजद आरोपी बताकर उनके विरुद्ध बनवारी की हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button