चुनाव
अटेर में कुएं में उतरे तीन व्यक्ति जहरीली गैस के कारण मौत के मुंह में पहुंचे
दिनेश सोनी, जनमतयुग, भिण्ड
भिंड, । अटेर क्षेत्र के परा गांव में जहरीली गैस के कारण 3 लोगों के मरने की खबर है। तीनों के शव कुएं में पाए गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पुलिस अधीक्षक भी परा गांव पहुंच रहे हैं। घटना एक व्यक्ति बेहोश हुआ था जिसकी हालत अब अब ठीक बताई जा रही है।पेट्रोल पंप मैनेजर ने किया 16 लाख का गबन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में खराब मोटर सुधारने के लिए तीन कर्मचारी कुएं में उतरे थे और इस दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।