चुनाव
विश्वस्त पत्रकार संघ ने विज्ञापन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की
ग्वालियर। विश्वस्त पत्रकार संघ की प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जनसंपर्क विभाग भोपाल द्वारा 30 जुलाई से 5 अगस्त तक विज्ञापन के आवेदन लिए जाने की तिथि घोषित की है लेकिन प्रदेश में आपदा बनकर आई बारिश के कारण अनेक जनसंपर्क विभाग के कार्यालय अव्यवस्थित हो चुके हैं इनके कारण प्रकाशकों को नियमितता प्रमाण पत्र मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
विज्ञप्ति में विश्वस्त पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीडी सोनी ने जनसंपर्क विभाग के मुखिया से यह मांग की है कि आवेदन की तिथि 10 अगस्त की जाए ताकि पत्रकार साथी अपने आवेदन नियमितता के साथ ऑनलाइन जमा कर सकें।
श्री सोनी ने कहा है कि 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच आवेदन जमा करने का जो फरमान जारी हुआ है उसमें दो दिवस का शासकीय अवकाश होने के कारण पत्रकारों को नियमितता लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उसके ऊपर अब अतिवृष्टि के कारण पूरे प्रदेश में सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई हैं ऐसी स्थिति में आवेदन की तिथि बढ़ाई जाना अति आवश्यक है
।