सामाजिक
दरोगा ने पहले की छड़छाड़ फिर लड़की को फेका ट्रेन के आगे, मौत
गोरखपुर, 28 जुलाई । गीडा इलाके के गाहासाड़ के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई। परिवारिजनों ने गीडा थाने पर तैनात रहे दरोगा नरेन्द्र चौधरी पर अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को ट्रेन के सामने फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घटना अब हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है। हालांकि, घटना सोमवार की बताई जा रही है लेकिन मामला मंगलवार को उजागर हुआ है।
लड़की की मौत के बाद बहराइच में मिले दरोगा के लोकेशन पर गंभीर एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर आरोपित दरोगा को बहराइच थाने में बैठा लिया गया है। हालांकि, परिवार के लोगों ने अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।