शिवपुरी | शिवपुरी जिले के बदरवास में एक ऐसा रैकेट सक्रिय है जो वँहा के धनाढ्य वर्ग के लोगों को अश्लील चेटिंग करा उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है और फिर उनसे लाखों की डिमांड कर वसूली करता है।बदरवास में यह खेल काफी दिनों से चल रहा है और इस खेल में बदरवास के ही कुछ शातिर दिमाग लोग जल्दी करोड़ पति बनने की लालसा में इस खेल को खेल रहे है,बताया तो यह तक जा रहा है कि इन शातिर बदमाशों की टोली अब तक लाखों रुपये की वसूली कर चुकी है।इस खेल का शिकार या तो धनाढ्य वर्ग के लोगों को किया जा रहा है अथवा शासकीय कर्मचारियो को। क्योंकि यह लोग जब जाल में फंस जाते है तो अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए आसानी से रुपये दे देते हैं।प्रतिष्ठा बचाने के फेर में ऐसे लुटे पिटे लोग सामने तो नही आ रहे है लेकिन वह चाहते अवश्य है कि वे तो लुट गए लेकिन अव और कोई न लुटे।पड़ताल करने पर यह अवश्य सामने आया कि इस खेल के मास्टरमाइंड ऐसे लोग है जिन्हें जिम्मेदार तबका माना जाता है और उन पर शोषित वर्ग की रक्षा करने की जिम्मेदारी है।बताया तो यह भी जा रहा है कि इसकी भनक बदरवास पुलिस महकमे पर भी है लेकिन शिकायतकर्ता के सामने न आने के कारण वह कुछ नहीं कर पा रहे।बदरवास की जनता ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वो ऐसे रैकेट को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें जिससे बदरवास की जनता को इस तरह की लूट से बचाया जा सके।
Related Articles
अब आया सरकारी कोविड-19 ऑफर
April 25, 2021
Check Also
Close
-
करोड़ों रुपए की लागत से बनी पजल पार्किंग अनुपयोगी साबितJuly 20, 2021