सामाजिक

बे पनाह मोहब्बत के चलते युवक ने उठाया आत्मघाती कदम


उन्नाव,।प्रेम में लोग अपने हमसफर पर आंखें मूंदकर विश्वास तो कर लेते हैं, लेकिन उसी विश्वास को ठेस लगने के बाद प्रायः ऐसा देखा जाता है पीड़ित व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन में आकर आत्मघाती कदम उठा लेता है। हालांकि लिव-इन-रिलेशनशिप में आत्महत्या के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन प्यार में कोई युवक किस कदर दीवाना हो जाता है, यह आपको उन्नाव से सामने आई इस खबर में पता चल जाएगा। दरअसल, कानपुर निवासी एक युवक ने महिला के प्यार के खातिर अपना नाम बदल लिया और उसके साथ करीब ढाई साल तक लिव इन में रहा। लेकिन फिर एक दिन उसका शव फंदे से लटकता मिला तो उसके पड़ोसियों के होश ही उड़ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह था पूरा मामला-गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रहमत नगर स्थित मकान में एक युवक करीब ढाई साल से किराए पर प्रेमिका के साथ रह रहा था। करीब एक माह पूर्व जब उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर कहीं चली गई तो वह काफी परेशान रहने लगा था। मानसिक तनाव के कारण उसने लोगों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह मकान मालिक गुड्डू उसे कमरे के बाहर से आवाज दे रहे थे तो उसने दरवाजा नहीं खोला। तब मकान मालिक ने उसे कॉल किया …रिंग बजती रही, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। ऐसे में सशंकित मकान मालिक ने अन्य किराएदारों से जानकारी करने को भी कहा जब उन्होंने खिड़की से झांककर कमरे में देखा तो उनके (पड़ोसियों) के होश ही उड़ गए। दरअसल, कमरे में युवक का शव फंदे से लटक रहा था।
माता-पिता ने बताया युवक का असली नाम -युवक के शव को देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दिवंगत के स्वजन को बुलवाया और उनके सामने ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ के दौरान रोते हुए युवक के माता-पिता ने युवक का असली नाम बताया।
एक बच्ची की मां थी युवक की प्रेमिका-बेटे का शव देख उसकी मां की आंख से निकल रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तभी उन्होंने एक और चैंका देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कानपुर निवासी दूसरे मजहब की लड़की ने मेरे बच्चे को फंसाया, जो कि पहले से एक बच्ची की मां थी।
इनका ये है कहना- बिंदानगर चैकी इंचार्ज सुशील यादव ने बताया कि मृतक के स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button