सामाजिक

बाराती पिए थे शराब,दुल्हन ने शादी से किया इंकार,बेरंग लौटी बारात


मीरजापुर,। विकास खंड मझवां के ग्राम सभा सरावा राजेन्द्र बिंद की पुत्री रिंकी बिंद की शादी विजय शंकर बिंद पुत्र मेहीलाल, ग्राम मेदनीपुर थाना औराई, जनपद भदोही से नियत तिथि पर शुभ लग्न के अनुसार रखी गई थी। राजेन्द्र के घर बारात आई तो खराब मौसम के कारण रात में द्वार पूजा के समय ही दूल्हे के मामा व दुल्हन के चाचा में बारातियों के स्वागत व आवभगत में कमी को लेकर विवाद हो गया। अन्य रिश्‍तेदारों के समझाने बुझाने के बाद द्वारचार सम्पन्न हो पाया, दूल्हे के पिता ने दुल्हन के परिजनों पर आरोप लगाया कि कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष से जेवर लेने के बाद विवाह करने से इंकार कर दिया।
जबकि दूल्हा विवाह करने पर अड़ा रहा और किसी ने विवाद अधिक होने की संभावना होने पर उक्त सूचना कछवां थाना को दे दी, मौके पर पहुंचे कछवां थाने के हल्का प्रभारी रमेश राम पुलिस ने दोनों पक्षों में रात में पहुंचकर दोनों पक्षों की बातों को बारी- बारी से सुनकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। कन्या पक्ष ने दूल्हे पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि दुल्हन ही अब शादी से इनकार कर रहीहै। मामला दूसरे दिन थाना कछवां पर दोनों पक्षों को सुबह 9 बजे बुलाई गई पंचायत में वर पक्ष नहीं पहुंचा।
क्षेत्र में यह चर्चा है कि खर्च का हर्जाना देने के बाद दोनों पक्ष विवाह से इंकार कर गए। कन्या पक्ष के घर से मात्र 300 मीटर दूरी पर जहां से बारात उठी थी उसी स्थान पर अंग्रेजी व देसी शराब व बियर की दुकान खुली है और बारातियों ने जमकर शराब पी लिया। बारात लगने के बाद आवभगत में कमी की बात को लेकर बराती आपस में ही कहासुनी करने लगे। कन्या पक्ष ने लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत कराया। वर जब भोजन करने बैठा तो कन्या पक्ष के एक रिश्तेदार फिर समझाने बैठ गए और उन्होंने वर पर ही शराब पीने का आरोप लगा दिया। जबकि लड़के का कहना था कि उसने कोई नशा नहीं किया है। चाहे तो जांच करा लें, साथ ही उक्त दूल्हा हल्का दरोगा से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा कि साहब हमने किसी भी प्रकार का नशा नही किया है। चाहे आप हमारी जांच करवा लीजिये, बराती संग दूल्हा पुलिस से अपनी व्यथा कह रहा था।
दूल्हे ने पुलिस को बताया कि कन्या को देने के लिए लाया गया पांच थान गहना मंगाकर लड़की वालों ने रख लिया है, अब शादी से मना कर रहे हैं। लड़के ने कहा कि शादी करने आए हैं तो शादी करके ही जायेंगे, बात न बनने पर सुबह निर्धारित समय पर थाना पर कन्या पक्ष के ही परिजन व रिश्तेदार पहुंचे थे। दोपहर में वर पक्ष कन्या पक्ष के घर पहुंचा और गहना देने के एवज में खर्चा की मांग चालीस हजार से शुरू हुई और दस हजार रूपए पर दोनों पक्ष राजी हुए। इसी के साथ विवाह संबंध खत्म करने को कहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button