सामाजिक
जब दूल्हे के भाई की लाठी-डंडों से की गई पिटाई
सीतापुर। जिले के सकरन इलाके में दुल्हन के द्वार पर बरात आई। धूमधाम से द्वाराचार भी हुआ लेकिन शादी का जोड़ा सस्ता देख दुल्हन पक्ष के लोग आग बबूला हो गए। गुस्साए लोगों ने दूल्हे के भाई की जमकर धुनाई कर दी।
सकरन मोहारी गांव निवासी अनिल बुधवार को अपने भाई की बरात बरियारी गांव निवासी शम्भू के यहां लेकर आए थे। द्वाराचार के बाद जब दुल्हन के कपड़े घर गए तो महिलाओं ने दुल्हन की साड़ी देखकर एतराज जताया। यह बात पुरुषों को पता चली तो दुल्हन का भाई आग बबूला हो गया।
गुस्साए दुल्हन के भाई अच्छेलाल व दुल्हन के फुफेरे भाई प्रताप निवासी सत्तिनपुरवा थाना बिसवां ने दूल्हे के भाई अनिल की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भिजवाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जाॅंच शुरू कर दी है।