सामाजिक
हिंदू की अर्थी को मुस्लिमों ने दिया कंधा, प्रेमनगर मुक्तिधाम में किया अंतिम संस्कार
झाॅंसी।कोरोना संक्रमण ने लोगों के बीच दूरियों को काफी बढ़ा दिया है। आलम ये है कि अब आकस्मिक मौत हो जाने पर भी लोग अंतिम संस्कार और शव यात्रा में जाने से बच रहे हैं। प्रेमनगर इलाके के नूर नगर मोहल्ले के उमा भारती (65) को कुछ महीनों पहले पैरालाइज हो गया था। जिसके चलते उनकी हालत काफी नाजुक थी। गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों को सूचित किया गया। लेकिन खौफ के चलते कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। ये बात जब इलाके के मुस्लिम युवाओं को पता चली तो वह वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए आगे आए और प्रेमनगर स्तिथ मुक्तिधाम में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।