चुनाव

सड़कों पर निकले ऑटो-टेम्पों पहुंचाए थाने, 10 घंटे में पकड़े 70 वाहन


ग्वालियर।पुलिस समझा रही संक्रमण कम हुआ है, पर बाहर निकलने की जरूरत नहीं,कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से गया नहीं है। सड़कों पर निकलने वालों को यह कहते हुए पुलिस खदेड़ती दिखी। बुधवार सुबह से ही सड़कों पर पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई है। पुलिस ने 10 घंटे में सड़कों पर निकले 70 ऑटो, टेम्पों पकड़कर थानों में रखवाए गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना था कि अभी लापरवाही बरती तो संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। इतना ही नहीं बुधवार को 9 बजे के बाद पुलिस ने बाजार छोड़कर गलियों में खड़े सब्जी, फल के ठेलों को भी जब्त कर थाने पहुंचाया।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है और संक्रमितों की संख्या भी नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 31 मई के बाद बाजारों में धीरे-धीरे राहत देने की बात भी कह चुके हैं। पर इसका मतलब यह नहीं है कि लोग सड़कों पर निकल आएं। खुलेआम घुमते हुए संक्रमण को फिर से बढ़ाने में अपना योगदान ना दें। यही कारण था कि शिवराज सिंह की घोषणा से पहले ही पुलिस हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर निकल आई। बुधवार सुबह 9 बजे के बाद जो सड़क पर बिना कारण घूमता नजर आया उसे पुलिस ने डंडे के बल पर खदेड़ दिया। सबसे पहले पुलिस ने सवारी वाहनों की धरपकड़ शुरू की है। सवारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इसके बाद भी सड़कों पर वाहन दौड़ रहे थे। थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ वाहन जब्त करना शुरू किए। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सिर्फ दो घंटे में 29 वाहन जब्त किए थे। इनमें से 27 ऑटो और 2 टेंपो थे। इसके बाद शाम 7 बजे तक कुल 70 वाहन जब्त किए जा चुके थे।
सिफारिसी फोनों के बाद भी कार्यबाही-जब्त ऑटो और विक्रम थाने पहुंचने से पहले ही पुलिस अफसरों पर सिफारिस के लिए फोन आने शुरू हो गए, लेकिन पुलिस अफसरों का एक ही जबाव था कि नीयत समय के बाद भी यह नहीं मान रहे हैं। इन्हीं के कारण कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने सभी वाहनों के चालक पर चालान की कार्रवाई की।
गली कूचों से खदेड़े हाथ ठेले -पुलिस ने वाहनों के बाद बाजारों में खड़े हाथ ठेला चालकों को खदेड़ा। अभी तक यह होता था कि पुलिस के खदेड़ने पर यह हाथ ठेला वाले गलियों में आकर खड़े हो जाते थे, लेकिन बुधवार को पुलिस ने इनको गलियों में घुसकर भगाया है। किसी को तराजू उठा ले गए तो किसी का ठेला जब्त कर थाना पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button