स्वर्णकार भागीदारी मंच ने अनेक घटनाओं पर अधिकारियो से की चर्चा,मिला आश्वासन
(जनमत युग संवाददाता)
आगरा। स्वर्णकार समाज का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरण चंद वर्मा आगरा के नेतृत्व में सिकंदरा आगरा में स्वर्णकार समाज के सतेन्द्र वर्मा के परिवार की घटना के लिए थाना इंचार्ज थाना सिकंदरा आगरा थाने में मिला और कार्यवाही के लिए चर्चा की , दूसरी घटना बोदला क्षेत्र की घटना में प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के यहाँ पहुचा ओर कार्यवाही की जानकारी ली। लोहामंडी क्षेत्र की घटना व्यापारियों का समर्थन किया एवं तीनों जगह पर जानकारी की उन थाना क्षेत्रों में थाना इंचार्ज से मुलाकात की हमारे साथ ध्रुव वर्मा , जितेंद्र वर्मा स्वर्णकार पिनाहट वाले हरिकिशन वर्मा , मास्टर रमनलाल वर्मा टिंकी वर्मा बलकेश्वर ,आर के सोनी दयालबाग ,विनोद वर्मा सेवला ,दीपक वर्मा ,धर्मेंद्र वर्मा ,विनोद वर्मा सेवला, शंकर लाल वर्मा ,जगदीश वर्मा ,विनोद वर्मा करकुंज, सत्येंद्र वर्मा, विनोद वर्मा इनकम टैक्स एवं समाज के अन्य लोग भी साथ रहे