क्राइम

ससुर बहू के प्रेम प्रसंग में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

जबलपुर: ।जबलपुर के गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है बेटे ने पहले अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर फिर पत्नी को भी काट डाला वारदात के बाद खुद ही चाचा के घर जाकर इसकी जानकारी दी और कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे पर बैठ गया आरोपी ने बताया की पत्नी की दगाबाजी और पिता की करतूत से शर्मिंदा था बेलखेड़ा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ससुर और बहू ने मर्यादा को लांघ दिया था दोनों के बीच अवैध संबंध थे 3 दिन पहले ही युवक ने उसके पिता और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा था और समझाया था लेकिन दोनों नहीं माने

बता दे कि यह मामला शुक्रवार देर रात जबलपुर से 65 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा के गोकलाहार गांव का है बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव के अनुसार गोकलाहार गांव निवासी अर्जुन सिंह लोधी ने डबल मर्डर की सूचना दी उसने बताया कि भतीजे संतोष लोधी(35) ने शुक्रवार की देर रात अपने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी

दरवाजे पर कुल्हाड़ी लेकर बैठा रहा, आरोपी बेटा

बताते चलें की सूचना मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची संतोष लोधी रक्तरंजित कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया है घर के अंदर पुलिस पहुंची तो एक कमरे में बिस्तर पर पिता अमान सिंह लोधी (65) लहूलुहान हालत में पड़े थे तो फर्श पर कविता लोधी (32)खून से लथपथ हालत में पड़ी थी पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था

ससुर बहू ने मर्यादा लांघी ,

वही आरोपी संतोष लोधी ने बताया कि पिता और पत्नी ने मर्यादा लांघी इस वजह से दोनों को मार डाला 3 दिन पहले भी दोनों को उसने आपत्तिजनक हालत में देखा था पत्नी को समझाया भी था लेकिन इसके बाद शुक्रवार की रात दोनो ने फिर से सीमा लांघी पिता को पत्नी के कमरे से निकलता देख संतोष बौखला गया पिता कमरे में सोने चले गए उसने कुल्हाड़ी उठाई और पिता की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मार डालने के बाद पत्नी को भी इसी तरह से गर्दन और सिर पर वार कर मार डाला

दो बच्चों का बाप है आरोपी

संतोष लोधी और कविता लोधी की शादी 15 साल पहले हुई थी उनका 14 साल का बेटा और 12 साल की बेटी है पिता के खूनी खेल का मंजर देख दोनों सन्न रह गए पड़ोस में रहने वाले संतोष लोधी के चाचा अर्जुन लोधी दोनों बच्चों को अपने घर ले गए हत्या के बाद संतोष ने भी चाचा को इसकी सूचना दी हत्या का कारण भी बताया बोला की पत्नी व पति को बहुत समझाया था लेकिन दोनों नहीं मान रहे थे बेलखेड़ा पुलिस ने कुल्हाड़ी आरोपी के खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं दोनों शवों को शहपुरा मरचुरी में रखवा दिया गया जहां उनका पोस्टमार्टम होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button