चुनाव
श्री खाटू श्याम प्रभु का संकीर्तन आज, ब्रजधाम लक्ष्मीगंज पर
ग्वालियर।श्याम सरकार उत्सव समिति सराफा बाजार लश्कर द्वारा 18 सितंबर 21 को शाम 7 बजे से 10वा वार्षिक उत्सव ब्रजधाम बाई साहब की परेड, डॉक्टर कमल किशोर के सामने गली में लक्ष्मीगंज लश्कर में रखा गया है जिसमे जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष घी वाले एवम बीकानेर से प्रवेश शर्मा के श्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय संकीर्तन आयोजित किया गया है, साथ ही इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग , अलौकिक शृंगार,अखंड ज्योति का आयोजन किया गया है।सभी प्रेमियों से निवेदन हे कि सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधार कर संकीर्तन कार्यक्रम का आनंद लें