चुनाव

शादी में बन ठन कर आया बच्चा चोर, गहनों से भरा बैग ले गया

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर से शादी समारोह से चार लाख के गहनों से भरा बैग चुराने का मामला सामने आया है। इस बार चोरी की वारदात एजी ऑफिस पुल के नीचे बने संगम वाटिका में हुई है। मैरिज गार्डन के सीसीटीवी से मिले वीडियो में एक सूट बूट वाला बच्चा एक बैग उठाकर ले जाता दिख रहा है। खास बात यह है कि जिस बच्चे ने बैग को चुराया है। वह सीसीटीवी फुटेज में गार्डन के बाहर खड़ी कार में जाता हुआ दिख रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर चोरों की तलाश कर रही है। ओर

सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात रिकॉर्ड…

शहर के एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका में 4 लाख की गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। मैरिज गार्डन में चोरी भी इस अंदाज में की गई कि किसी को उन पर शक ना हो। बच्चा चोर खुद सूट-बूट पहन कर मैरिज गार्डन में शादी में पहुंचता है और फिर पल भर में सबकी आंखों के नीचे जेवरात से भरा बैग लेकर गार्डन के बाहर खड़ी सफेद कलर की कार में बैठकर रफूचक्कर हो जाता है। दरअसल यह सब संगम गार्डन में 10 मार्च को चल रहे एक रिसेप्शन समारोह के दौरान हुआ है।

पुलिस मामले की कर रही है तहकीकात…

जानकारी के मुताबिक तानसेन नगर में रहने वाले अरमान कुरेशी की शादी का रिसेप्शन हो रहा था। तभी दूल्हे की मां स्टेज पर बेटा बहू के साथ फोटो सेशन कराने पहुंची। इसी बीच जब वह लौट कर आई, तो उनका टेवल पर रखा बैग गायब था। चार लाख के जेवरात से भरा बैग गायब होने के बाद गार्डन में हंगामा मच गया। जिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गार्डन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसके बाद सब कुछ आईने की तरह साफ हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सूट बूट में एक बच्चा बैग को ले जाता दिखाई दे रहा है और बाहर निकलते ही एक कार में बैठकर फरार हो जाता है। खास बात यह है कि किसी को उन पर शादी में शक ना हो इसलिए अच्छे कपड़ों के साथ वह कार से मैरिज गार्डन तक पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button