शादी का झांसा देकर सगे भाइयों ने युवती की लूटी अस्मत, मुकदमा दर्ज
सरकार और प्रशासन चाहे जितना महिला सुरक्षा के दावे खोखलें सावित
कन्नौज,। सरकार और प्रशासन चाहे जितना महिला सुरक्षा के दावे करते हों, लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही है। महिलाओं से दुराचार और दुष्कर्म के मामलों पर जनपद प्रशासन किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इस बार ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां युवती को शादी का झांसा देकर दो युवकों ने दो साल तक उसका यौनशोषण किया। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की, जिस पर सदर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
यह है पूरा मामला- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी से शिकायत की थी कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहामढ़ निवासी भूपेंद्र तोमर व रेशू शहर के मोहल्ला शिवाजी नगर में रहते हैं। दो साल पहले भूपेंद्र ने शादी का झांसा दिया और लगातार शोषण करता रहा। उसने मां से पांच लाख रुपये, चेन व अंगूठी ले लिए। जब उसके घर वालों ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया। भूपेंद्र उसे अपने घर ले गया और एक महीने तक रखा और उसके घर भी आता-जाता रहा। इसी दौरान उसने कुछ दस्तावेजों पर साइन करा लिए। उसके भाई रेशू ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित अब घर में दूसरी लड़की को रखने लगा। जब वह शिकायत करने गई तो उसकी मां व उसे पीटा। इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शादी न होने देने की धमकी दी। एसपी प्रशांत वर्मा के आदेश पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पारुल चैधरी को सौंपी गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।