चुनाव
वृद्धों ने की मां कैला देवी व बालाजी की धार्मिक यात्राा
ग्वालियर। माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम के वृद्धों को आज धार्मिक यात्रा पर राजस्थान के धार्मिक स्थल भगवान मदनमोहन के मंदिर, करौली स्थित मां कैला देवी के मंदिर और लौटते मे भगवान बालाजी के मंदिर में ले जाकर दर्शन करवाएं गए।इस धार्मिक यात्रा के बारे में संस्था के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावण मास के उत्सव के बाद वृद्ध माता पिता की इच्छा थी कि वह कही तीर्थ को हो आए, उन्होंने अपनी इच्छा को जव अपने बेटे यानि मुझे बताया तव हमारी संस्था द्वारा राजस्थान के धार्मिक तीरथों का बिचार बना। इसी संदर्भ मे आज एक दिवसीय तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें आज बुधवार को सुबह वृद्धाश्रम से बातानुकुलित बस से सभी वृद्धों को धार्मिक स्थल भगवान मदन मोहन जी, मां कैला देवी करौली, बाबा बालाजी महाराज ले जाकर उनके दर्शन करवाएं ,इस पूरी यात्रा में वृद्धों ने आते जाते भजन सत्संग और संगीत का आनंद भी लिया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव, अध्यक्ष पवन भटनागर, मनोज दुबे, श्याम श्रीवास्तव, संस्था अधीक्षिका सीमा सक्सेना, लक्ष्मी भटनागर, अमन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।