ग्वालियर. । फूलबाग के खेड़ापति कालोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई और सायरन बजने लगा। इससे बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। बेसमेंट में धुआ भर गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फायर अमले ने आग पर काबू पा लिया। एक बड़ा हादस टल गया। आग बुझाने में दो गाड़ी पानी लग गया।
कोविड कर्फ्यू खत्म होने के बाद बाजार खुलने शुरू हो गए है। समय सीमित होने की वजह से लोग दोपहर में खरीददारी के लिए निकल रहे है। इस बिल्डिंग में भी खरीदारी के लिए लोग आए थे। बेसमेंट में गाड़ियां खड़ी थी। अचानक बेसमेंट से धुआ उठने लगा। बिल्डिंग में आग का सायरन बज गया। लोग बाहर निकल आए। जिन लोगों की गाड़ियां बेसमेंट में रखी थी, उन्हें अपनी गाड़ियों की चिंता रही। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। बेसमेंट में रखे कचरे में आग लगी थी।