वाराणसी का लकड़ी बैंक अपनो को ससम्मान अंतिम विदाई देने में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका
वाराणसी,। महामारी के इस कठिन दौर में जब केवल इलाज ही नहीं अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित है। लकड़ी की कालाबाजारी और ऊंचे दामों की वजह से जब गरीब जनता को अपने प्रियजनों की अंतिम यात्रा में भी तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संजय राय शेरपुरिया के लकड़ी बैंक के गठन की योजना न सिर्फ गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए अपनो को ससम्मान अंतिम विदाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि माँ गंगा की अविरल, स्वच्छ और निर्मल धारा के सतत प्रवाह को बनाए रखने में भी प्रभावी सहयोग दे रही है।
यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संयोजक के तौर पर इसके प्रत्येक सदस्य के साथ संजय राय निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। विगत 20 दिनों से वो अलग-अलग क्षेत्रों, गांवों का दौरा करते हुए हर जरूरतमंद की मदद का बीड़ा उठाये हुए है। संजय राय का मानना है कि आज जब देश एक ऐसी महामारी की चपेट में है जिसका न किसी को आभास था ना ही जिससे लड़ने की तैयारी थी, ऐसे में एक दूसरे का साथ देकर, कंधे से कंधा मिलाकर ही इस विकट परिस्थिति से पार पाया जा सकता है। मुश्किल वक्त में लोगों के साथ खड़े रहना, उनकी जरूरतों उनकी मुसीबतों का निवारण करना और जनता को साथ लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाना ही सर्वोत्कृष्ठ कार्य है। जनसेवा और समर्पण के मानक पर संजय राय ने नए मानक स्थापित किये हैं। संजय यूं तो किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं।
कालांतर में भी उनके जनसेवा और अपने लोगों के लिए उनकी प्रतिबद्धता की खबरें आती रही हैं मगर इस बार जब समूचा भारत एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में उन्होंने जनसरोकार के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी और जनता की बेहतरी के लिए भागीरथी प्रयास के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। विगत माह उन्होंने मोबाइल टेलीमेडिसिन वाहन के जरिये गाजीपुर जिले के प्रत्येक कोरोना मरीज तक पहुंचने का प्रयास किया, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना टेस्ट, दवाइयों और इलाज के ना रह जाए। सिर्फ इतना ही नहीं जिले में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को 50 से अधिक ऑक्सिजन कॉन्सेनट्रेटर मुहैया कराकर कई जिंदगियों को नई सांसें देने में महती भूमिका निभाई।
फ्रंट लाइन वर्कर्स की बात करें तो उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए भी तत्पर रहने में संजय राय का नाम अग्रणी रहा है। पुलिस, रोडवेज बस कर्मचारियों समेत सभी कोरोना वारियर्स के लिए दवाई, मास्क, फेस शील्ड समेत लगभग सभी प्रकार की सुविधाएं पहुंचाने का अथक प्रयास किया। उनके इन प्रयासों का ही नतीजा है कि लगभग 22000 से भी ज्यादा लोगों तक ये सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी हैं। मदद के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर- 9560858999 पर सुनील सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।