सामाजिक
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा 64 लाख का सोना
लखनउ।अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को दुबई से आये दो यात्रियों के पास से कस्टम की टीम ने 64.68 लाख रुपये का सोना बरामद किया।
कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 936 से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग के दौरान दौरान एक महिला व पुरुष यात्री पर शक हुआ।
जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास 1312 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत 64.68 लाख रुपये है।