चुनाव
लंबे अंतराल के बाद आज खुलेंगे 11वीं 12वीं के स्कूल
भोपाल, । मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में आज सोमवार, 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल शुरू होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार, भोपाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया ने कोविड-19 की एडवाइजरी के पालन की शर्तों के साथ जिले में स्कूल संचालन के आदेश जारी कर दिये हैं।रविवार को जारी आदेश में कलेक्टर लवानिया ने जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में 11-12वीं की कक्षाएं 26 जुलाई 2021 से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेण्डर और कोविड-19 की एसओपी अनुसार संचालित करने को कहा है।