बॉलीवुड

रेखा अपने समय लोगों को अश्लील इशारे करती थी-खुलासा किया नरगिस ने

80 के दशक की अभिनेत्रियों की बात करें तो उसमे रेखा का नाम सबसे ऊपर आता है रेखा ने बॉलीवुड में शुरुआत दो शिकारी फिल्म से की थी, जो साल 1969 में रिलीज़ हुई थी अपने अभिनय से लाखों दिल पर जादू चलाने वाली इस अभिनेत्री की निज़ी ज़िन्दगी भी काफी उथल पुथल भरी रही अपने निजी जीवन के वजह से वो अक्सर सुर्खियों में भी स्थान बना ही लेती थीी

पूरे देश की तरह फ़िल्म इंडस्ट्री में भी रेखा के कई चाहने वाले थे, हालांकि इन सबके इतर कुछ लोग ऐसे भी थे जो रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे सुनील दत्त और उनके बेटे संजय दत्त से रेखा के काफी घनिष्ठ संबंध थे, लेकिन दत्त साहब की पत्नी नरगिस को रेखा बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी तो चलिए आज आपको बताते हैं कि रेखा के बारे में नरगिस के क्या विचार थेदरअसल उस दौर में रेखा की छवि ऐसी थी मानों वो हर आदमी को अपनी अदाओं के जाल में फांस लेती हो रेखा की इन अदाओं से शादी शुदा मर्द भी नहीं बच पाए कइयों के घर में तो रेखा की वजह से बवाल तक हो गया रेखा का जीतेंद्र, धर्मेंद्र, सुनील दत्त और फिर अमिताभ बच्चन जैसे शादीशुदा मर्दों के साथ उस समय अफेयर को काफी तूल मिला यही कारण है कि शादीशुदा मर्दों की पत्नियां रेखा को कम ही पसंद करती थीउस वक्त रेखा की छवि ऐसी हो गयी थी मानो कोई भी उनके लिए आसानी से सस्ते शब्दों का इस्तेमाल कर सकता हो कई सारे ओछे शब्द उस वक्त रेखा के लिए कहे जाने लगे वहीं अपने समय की इस टॉप की अभिनेत्री को बाकी अभिनेत्रियों के भी कटु शब्द झेलने पड़ते 1976 में सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां नरगिस ने भी रेखा के लिए बेहद सस्ते शब्दों का इस्तेमाल किया था उन्होंने कहा था कि रेखा मर्दों को इस तरह के संकेत देती थी मानो वो आसानी से उपलब्ध हो कुछ लोगों को तो वो बिल्कुल भी नहीं पसंद थीनर्गिस ने रेखा के बारे में आगे कहा था कि- कई बार मैं सोचती हूँ कि मैं उसे समझने लगी हूं मैं अब उसकी परेशानी की तह पर जाने के लायक हो गयी हू मैंने कई बार अपनी जिंदगी में ऐसे बच्चों के साथ काम किया है जिन्हें मनोवैज्ञानिक परेशानियां होती हैं वो खोई हुई सी है उसे एक मजबूत मर्द की जरूरत है गौरतलब है कि एक समय रेखा का नाम सुनील दत्त के साथ काफी उड़ा था, वहीं इसके काफी सालों बाद रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी काफी उड़ा था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button