यूथ न्यूज

राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति का ब्यूटीसियन का सेमिनार हुआ कम्प्लीट

जनमतयुग, ग्वालियर

ग्वालियर।डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया क़ी ग्वालियर स्टेशन स्थित होटल अंबियेन्स मे ग्वालियर जिले के ब्यूटीसियन का सेमिनार कम्प्लीट हुआ जिसमे ग्वालियर, भिंड, गोहद, लहार, मुरैना, अम्बाह, सबलगड़, केलारस, डबरा, भीतरवार, सहित कई शहर के ब्यूटीशीयन ने भाग लिया डायरेक्टर जैन ने बताया क़ी उनके विशेष आग्रह पर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट मेघा कपूर अमेजर ग्वालियर आकर सेमिनार देने को तैयार हुए जिसमे मेघा जी अपनी पूरी टीम के साथ ग्वालियर आये जिनका शहर के सारे ब्यूटीसियन ने स्टेशन पर ही जोर सोर से माला पहनाकर अभीबादन किया मेघा जी ने 12 बजे सेमिनार स्टार्ट किया जिसमे सबसे पहले इसीका को 3d मेकअप दिया और ब्यूटीशियन को मेकअप से 3d मेकअप क़ी जरुरी बाटे नोटबुक मे नोट कराई, उसके बाद उन्होंने सौम्या को एयरब्रुस मेकअप दिया और ब्यूटीसियन को एयरब्रुस मशीन यूज भी कराया और सिखाया क़ी इसे सही तरीके से कैसे यूज करें उसके बाद शिवानी त्रिपाठी,सीमा जैन,और दीपा मेम के हेयर को कट देकर स्टाइल दिया बही मॉडल इशिका पर नैल आर्ट करके नैल.आर्ट सिखाया गया और सभी ब्यूटीशियन को नोट कराया गया इसके बाद प्रोडक्ट नॉलेज और और बिजनिस को ग्रो कैसे करें इसकी जानकारी दी गई उसके बाद सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस इवेंट मे शहर क़ी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी जी, किरण शांखवार,dr प्रेरणा जैन,इकवाल अहमद,अनुराधा जी, सीमा जैन जी भी शामिल रहे डायरेक्टर नीरज जैन ने हमारे पेपर के माध्यम से ग्वालियर जिले के सभी ब्यूटीशियन का धन्यवाद दिया है और बताया आगे भी इस तरह के सेमिनार देकर ब्यूटीशियन को क्लास देकर कुछ नया सिखाया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button