सामाजिक

रसूलपुर में महिला की गला रेत कर हत्या

जनमतयुग, आगरा

फिरोजाबाद ।थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने आसपास के क्षेत्र में सनसनी मचा दी है आपको बता दें कि एक युवती जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है उम्र तकरीबन 22 वर्ष बताई जा रही है घटना में युवती की बेरहमी से गला रेत कर दी गई हत्या, सूचना पर पहुंचे फिरोजाबाद के एसपी सिटी सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स वही घटनास्थल पर पुलिस बारीकी से मृत पड़ी हुई युवती की शिनाख्त करते हुए जांच में जुट गई है आपको बता दें कि पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या की वारदात अन्य किसी स्थान पर हुई है परंतु शव यहां लाकर फेंक दिया है युवती की पहचान के तौर पर आपको बता दें पीले कलर का सलवार और नीले कलर की कुर्ती पहनी हुई है और आपको बता दें कि हत्या आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जिले के आला अफसर SP सिटी मुकेश चंद्र मिश्र और CO सिटी हरिमोहन ,साथ में थाना उत्तर पुलिस रामगढ़ पुलिस रसूलपुरघटनास्थल पर रही मौजूद[7/31, 13:35] VPS. RAVI PRAKASH AGRA: थाना रसूलपुर क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां एक युवती का गला रेत कर बेरहमी से की गई हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button