मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की प्रतिमा पर नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की प्रतिमा पर नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि। अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पावन बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े। माँ भारती की सेवा के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।