मजदूरी का काम दिलाकर महिला की लूटी इज्जत
इंदौर । दंपति को निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम दिलवाने वाले ने महिला को अकेला पाकर उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार घटना अपोलो डीबी के सामने निपानिया की है। पीड़िता ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं निपानिया में मसाला बनाने का काम कर रही थी मेरे पति बिल्डिंग निर्माण में लगने वाली प्लाई लेने बाजार गये थे उस समय बिल्डिंग में अन्य कोई मजदूर नहीं था इतने में अनीस शाह जिसने हमें काम पर रखवाया था आया और मुझे बोला की तुझसे बहुत प्यार करता हूं और मेरा हाथ पकड़ लिया व मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध गलत काम किया। इतने में मेरे पति की में आहट सुनकर अनीस मुझे वहां छोड कर भाग गया और जाते जाते बोला को अगर तुने ये बात अपने पति को बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से खत्म कर दूंगा।Indore से दुबई के बाद अब सिंगापुर डायरेक्ट फ़्लाइट की तैयारीमामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।