सामाजिक
भाजपा नेत्री से दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
भाजपा नेत्री से दुष्कर्म
मेरठ, 28 अगस्त । भाजपा नेत्री से दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपित की डॉक्टर बहन को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में आरोपित के अधिवक्ता और परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया।मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की निवासी भाजपा नेत्री ने एक व्यापारी के बेटे आरुणि मित्तल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। भाजपा नेत्री ने मुरादाबाद के मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें आरोपित आरुणि की बहन डॉ. रश्मि समेत अन्य परिजनों को भी नामजद कराया। मेरठ का केस होने के कारण मुरादाबाद से मुकदमा मेरठ के सिविल लाइन थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।