बेवफाई और ब्लैक मेलिंग में अधेड़ ने की युवती की हत्या
जबलपुर : जबलपुर में ब्लैकमेलिंग और बेवफाई में एक अधेड़ ने बेरहमी से युवती की हत्या कर दी। कागज पर ‘प्यार में धोखा’ और नीचे वीरा लिखकर शव पर चिपका दिया। हत्या के वक्त युवती शराब के नशे में बेसुध थी। अधेड़ उसके सिर पर बार-बार पत्थर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। नफरत ऐसी थी कि हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल ने मंगलवार को इस सनसनीखेज हत्या की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शालिनी जैन (24) की उम्र से दुगनी उम्र का आरोपी महेंद्र उर्फ पप्पू गढ़वाल को उससे प्यार कर बैठा था। दोनों के बीच संबंध थे, लेकिन शालिनी के वीरा सहित दूसरे युवकों से भी संबंध थे। वह उनसे बातचीत करती थी। यह महेंद्र को नागवार लगता था। कई बार उसने शालिनी को समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी।आरोपी ने ये किया खुलासाबताते चले कि ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान, एसआई रितु उपाध्याय सहित थाने और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपी को दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोमवार शाम 6 बजे वह काम से लौटा तो शालिनी उसके घर में मौजूद थी। शालिनी को शराब पीने की लत थी। उसके लिए महेंद्र ने शराब खरीदी। शराब पी कर शालिनी उससे पैसे लिए और साथ में ग्वारीघाट गई। वहां मां सोना बाई विश्वकर्मा को पैसे देकर वह भूपेंद्र के साथ लौट आई। भूपेंद्र खाना बनाने में जुट गया और शालिनी सो गई। 10 बजे के करीब उठी और शराब पीकर फिर सो गई।