बी.एस.सी.की छात्रा से चाकू अड़ाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल,
ग्वालियर । बी.एस.सी.की छात्रा अब विवाहिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ कंपू थाने में दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि वह केआरजी कालेज से बी.एस.सी.कर रही थी। एक दिन उसे कालेज के पास गांव का युवक मिल गया। आरोपित उसे बाइक से घर छोड़ने के बहाने कैंसर पहाड़िया पर स्थित किसी के कमरे पर ले गया। जहां चाकू अड़ाकर आरोपित ने उसके साथ गलत काम किया और वीडियो बना लिया। उसके बाद ब्लैकमेल कर बुलाने लगा। इसी बीच उसकी शादी हो गई। शादी के बाद आरोपित ने जब मिलने बुलाया तो छात्रा ने मिलने से इंकार कर दिया। आरोपित ने उसका वीडियो ससुरालियों को भेज दिए। कंपू थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में स्थित गांव में रहने वाली युवती केआरजी कालेज में बीएससी कर रही थी। प्रतिदिन बस से कालेज आती व बस से ही जाती थी। एक दिन उसे गांव का ही युवक मिल गया। आरोपित ने बाइक से उसके साथ घर चलने के लिए कहा। चूंकि पहले से परिचित थी। इसलिए युवक के साथ वह गांव जाने के लिए राजी हो गई। दीपक उसे गांव ले जाने की बजाए पहले कैंसर पहाड़िया पर स्थित किसी के रूम पर ले गया।आरोपित ने चाकू अड़ाकर उसके साथ गलत काम किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
ब्लैकमेल कर बुलाने लगाः आरोपित इसी वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर बुलाने लगा। इसी बीच उसकी शादी हो गई। शादी के बाद भी युवक उसे मिलने के लिए बुलाता था। युवती ने जब मिलने से इंकार किया तो आरोपित ने उसके वीडियो पति व अन्य ससुरालियों के मोबाइल पर भेज दिए। घरवालों को पूरी बात पता चलने पर विवाहिता ने स्वजनों के साथ कंपू थाने में आरोपित युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही है।