बड़े भाई ने छोटे भाई के परिवार पर किया हमला पत्नी की मौत
नरसिंहपुर, 08 सितम्बर । जिले के ग्राम मुर्गाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपनी पत्नी-बच्चों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई व उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी-लाठी से हमला किया। जिसमें महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी बुधवार को उस वक्त मिली जब मृतका का पुत्र खेत पहुंचा तो घायल पिता ने बेटे को रात में बड़े भाई व उसके परिवार द्वारा किए गए हमले की जानकारी दी। मामले में सुआतला पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।जमीन का चल रहा विवाद :घटना में सुआतला थाना के एसआइ विजय सेन ने बताया कि ग्राम मुर्गाखेड़ा निवासी नन्हेलाल नौरिया 60 वर्ष अपनी पत्नी मल्लोबाई 56 वर्ष के साथ खेत पर बने मकान में रहता है और उसके बेटे गांव में रहते हैं। नन्हेलाल का अपने बड़े भाई गेंदालाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।