फतेहपुर में गंगा नहाने गये दो नाबालिक युवक गंगा नदी में डूबे.
फतेहपुर में गंगा नहाने गये दो नाबालिक युवक गंगा नदी में डूबे. दो नवयुवकों के डूबने से एक कि हुई मौत एक को पुलिस व स्थानीय लोगों ने बचाया. मौके पर दो युवकों के डूबने की ख़बर सुनते ही गंगा तट पर मचा हड़कंप. गंगा नदी में डूबे युवक का नाम अमन बताया जा रहा है. थाना सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता गंगा घाट का मामला. दूसरी घटना मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट में हुई जहां पर हर्षित नाम के युवक के गंगा नदी में डूबने से मौत हुई है... पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा!