सामाजिक
प्रेम संबंध में आड़े आ रहे पति की प्रेमी से कराई हत्या
शादी के बाद भी जारी रखें प्रेम संबंध फिर कराई पति की हत्या
गाजीपुर: प्रेम सम्बन्ध में आड़े आ रहे युवक की हत्या का मामला आशिकी में डूबे प्रेमिका के कहने पर प्रेमी द्वारा किये जाने का सामने आया है. युवती ने अपने प्रेमी संग अपने पास में ही रहने वाले ब्रजेश चौहान कल्लू की इसलिए हत्या करा दी कि वह उसके विवाह के बाद भी जारी प्रेम सम्बंध को जान गया और टोकाटाकी कर दिया.
कहते हैं इश्क का भूत जब सवार हो तो कुछ दिखाई ही नहीं देता है. ऐसा ही मामला गाजीपुर जनपद के सादात थाना क्षेत्र में आया है जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी द्वारा एक युवक ब्रजेश चौहान कल्लू की हत्या करवा दी. हालाँकि हत्या के बाद भाग रही युवती के प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया बाद में आशिक मिजाज युवती भी पकड़ में आ गई. जबकि पुलिस हत्या में सहयोगी प्रेमी के साथी पवहारी यादव की तलाश में दबिश दे रही है.