सामाजिक

प्रेमिका के कमरे में घुसा युवक, स्‍वजनों ने पोल से बांधकर पीटा, वी‍डियोे वायरल


बाराबंकी,। प्रेमिका के कमरे में घुसे युवक को परिवारजन ने पकड़ लिया। इसके बाद खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। पूरे प्रकरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला व युवक दोनों अपने कपड़ों से मुंह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस जानकारी से इन्कार कर रही है। यह वीडियो दरियाबाद के एक मुहल्ले का बताया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर बुधवार की रात से इस प्रकरण से जुड़े चार वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें महिला का कमरा स्वजन समेत कुछ अन्य लोग खोलवा रहे हैं। दरवाजा खुलते ही महिला के पीछे एक युवक छिपा दिख रहा है, जो उसका प्रेमी बताया जा रहा है। युवक के बाहर आते ही लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी और खंभे में में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद पिटाई कर दी। इस दौरान कई लोग वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनता देख युवक अपनी टी-शर्ट से मुंह ढकने लगता है, जिसे लोग हटाने की कोशिश कर रहे है। लोगों ने दोनों का जबरन वीडियो बनवाया।
महिला दुपट्टा से चेहरा ढकती है तो चेहरा दिखाते हुए वीडियो बनाया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ मुहल्ले का नाम भी लिखा गया है। यह महिला कस्बे की और युवक एक गांव का बताया जा रहा है। चैकी इंचार्ज दरियाबाद कस्बा रणजीत सिंह ने वायरल वीडियो और प्रकरण की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button