सामाजिक
पत्नी की हत्या कर शव को दूसरी मंजिल से फेंका, पति गिरफ्तार
लखनऊ, । राजधानी के इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।इन्दिरानगर थाना क्षेत्र श्याम नगर फेज दो में विनीत अपनी पत्नी शशि और दो बच्चों के साथ रहता है। बुधवार की दोपहर को शशि का शव दूसरी मंजिल से जमीन पर गिरा पड़ा मिला। आरोप है कि विनीत ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को नीचें फेंका है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप विनीत को गिरफ्तार कर लिया।