न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज पर चला ईसीबी का चाबुक, किया निलंबित
नई दिल्ली,। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के लिए जिस खिलाड़ी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उसी खिलाड़ी को दूसरे मैच में मौका नहीं मिलेगा। इस बात की पुष्टि खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने की है। ईसीबी ने इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 7 विकेट झटकने वाले ओली रॉबिन्सन दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ईसीबी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि ओली रॉबिन्सन को 2012 और 2013 में पोस्ट किए गए ऐतिहासिक ट्वीट्स के बाद अनुशासनात्मक जांच के नतीजे आने तक सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है। इस तरह वे अगले आदेश तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
ईसीबी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि रॉबिन्सन गुरुवार 10 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रॉबिन्सन तुरंत इंग्लैंड कैंप छोड़कर अपने काउंटी टीम के लिए लौट जाएंगे। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको ये छूट दी हुई है कि वे काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। कुछ पुराने ट्वीट्स के कारण ओली रॉबिन्सन को अपने पहले मैच के बाद ही निलंबन का दंश झेलना पड़ा है।
गौरतलब है कि ओली रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन करीब एक दशक पुराने ट्वीट्स के कारण उनको ईसीबी से ये सजा मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नस्लवाद और सैक्सिस्ट ट्वीट करने के चलते उनको निलंबित किया गया है। ईसीबी की इस बारे में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, जिसके तहत उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया गया है।