नेपाल से गांजे की खेप लेकर आए दो तस्करों को पश्चिम चंपारण,पुलिस ने दबोचा
पश्चिम चंपारण,। नौतन पुलिस ने बुधवार की देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर श्यामपुर कोतराहां गांव में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से साढ़े चार किलोग्राम गांजे की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान श्यामपुर कोतराहा गाँव निवासी नागेन्द्र यादव व राजेश्वर कुमार के रूप में हुई है। नागेन्द्र यादव के घर से 2.800 किलोग्राम तथा राजेश्वर कुमार के पास से 1.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । अंचलाधिकारी भास्कर व थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से गांजे की खोप लेकर कोतराहा गांव में दो तस्कर आए हैं। पुलिस ने अंचलाधिकारी भास्कर को यह जानकारी दी और सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस गांव में पहुंची। दोनों तस्करों के घर की तलाशी ली जा रही थी। पुलिस को देख दोनों तस्कर घर से भागने लगे। जवानों दोनों को खदेड़ कर पकड़ा। मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल कई अन्य के बारे में भी जानकारी दी है, जिसका सत्यापन पुलिस कर रही है।