चुनाव

नाबालिक को अपहरण कर दुष्कर्म करने वालों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर।पुलिस थाना हजीरा  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ( मध्य) हितिका वासल व नगर पुलिस अधीक्षक  महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन  व  पुलिस थाना हजीरा  ग्वालियर टी आई  आलोक सिंह  परिहार के नेतृत्व  में पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टीम ने दिनांक 16/7/21 को मेजर कॉलोनी गदाईपुरा से अपहर्त नाबालिक छात्रा को बस स्टैंड ग्वालियर से बरामद  किया छात्रा ने बताया कि  सोनू प्रजापति निवासी मेजर कॉलोनी गदाईपुरा मेरे  दूर के रिश्ते का मामा लगता है व मोबाइल फोन पर चार-पांच साल से बातचीत करता था और वह मुझे आगरा  होटल में ले गया । शादी करने का लालच देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया । छात्रा के बरामद होने के बाद वारदात करने की नियत से  आरोपी सोनू प्रजापति मेजर कॉलोनी गदाईपुरा आया है।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया  गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 363  ,366, 376 आईपीसी3/4 POCSO एक्ट दर्ज किया ।नाबालिक छात्रा की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी की  ।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई त्रिवेणी राजावत , नरेंद्र छिकारा  , आरक्षक  सरला लोधी, श्रीराम भिलाला व मनोज धाकड़  आरक्षक रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button