बॉलीवुड
धड़क गर्ल जानवी कपूर का जिम लुक वाला वीडियो वायरल
बॉलीवुड में ‘धड़क गर्ल’ से मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का जिम लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जिम के अंदर कड़ी एक्सेरसाइज करती हुईं नजर आ रही हैं।इन तस्वीरों में जाह्नवी स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने हुए हैं और वह नो मेकअप लुक में भी बहुत ख़ूबसूरत नजर आ रही हैं।फैंस को जान्हवी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।उल्लेखनीय है कि जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, घोस्ट स्टोरीज, रूही जैसी कुछ फिल्मों में नजर आईं और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘दोस्ताना 2 ‘ और ‘गुड लक जैरी’ में नजर आयेंगी।