चुनाव
दो पुलिस अधिकारियों के घर चोरी कर चोरों ने दी खाकी को चुनौती
शिवपुरी। चोरों ने पुलिस लाइन को निशाना बनाते हुए पुलिस अधिकारियों के घर ही चोरी की घटना को अंजाम देकर खाकी को चैलैंज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने वर्तमान में तिघरा टीआई मनीष चौहान और भटनावर चौकी प्रभारी एसआई बलविंदर ढिल्लन के घर चोरी की है। दोनों ही पुलिस अधिकारियों के घर पर पिछले कुछ दिनों से ताला लटका हुआ था। मनीष चौहान पहले साइबर सेल प्रभारी थे। प्रमोशन होने के बाद वे तिघरा टीआई बन गए। इसके बाद से उनका घर खाली पड़ा हुआ था। यहां से चोर एलईडी, सिलेंडर और अन्य सामान चुरा ले गए। आसपास के लोगों ने जब दोनों घरों के ताले टूटे देखे तो चोरी का पता चला। इसके बाद सूचना कोतवाली में दी ग