चुनाव
दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चंबल में फायरिंग, 7 हजार से ज्यादा पंचायतों में मतदान
मध्य प्रदेश पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। 47 जिलों में 106 जनपद की 7,655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। इन जिलों में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 23 हजार 967 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।