दादी की गुम होने की शिकायत कर पोते ने कर दी हत्या
मंदसौर । नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जग्गाखेड़ी में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खेत बेचने के बाद मिले रुपयों के लालच में पोते ने ही अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी खुद पुलिस में दादी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किया गया सामान और आरोपी द्वारा बुजुर्ग महिला के घर से लिए गए नगदी रुपए सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया है।एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 28 अगस्त को थाना नाहरगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि नारायणीमाता मंदिर के पीछे तालाब की सूखी खाई में क्षत-विक्षत अवस्था में एक लाश पड़ी है। उक्त सूचना पर थाना नाहरगढ़ पर मर्ग क्रमांक 30ध्21 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच में लिया गया। जांच में मृतिका की पहचान गुमशुदा चुन्नीबाई बेवा हेमा जी बागरी उम्र-75 साल निवासी ग्राम पिपलिया कराडिया थाना नाहरगढ़ के रूप में की गई। महिला अपने घर से 15 से 20 दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी।