तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना होगा -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल संभाग के जिलों के कलेक्टर, आपदा प्रबंधन समूहों के साथ कोरोना नियंत्रण एवं विकास खंड स्तर के अधिकारियों से व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल संभाग के सभी जिलों में संकल्प लें कि एग्रेसिव टेस्टिंग करेंगे।
अब कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस हमारी नजर से बच न पाए क्योंकि जो पॉजिटिव होता है तो वह कई और को पॉजिटिव बना देता है। इसलिए हर जिला, पंचायत, वार्ड तय करें कि मेरे यहां कोई नया केस नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। इसके लिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा। तीसरी लहर में यह संक्रमण बच्चों पर फैलने की आशंका जता रहे हैं, इसलिए हम प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बना रहे हैं।
इस दौरान स्थानीय स्तर पर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, जनपद सीईओ वृंदावन मीणा, बीएमओ डा. मनीष सारस्वत, थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, पूर्व महामंत्री चंद्रकांत खंडेलवाल, पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा, चकल्दी मंडल अध्यक्ष शेष नारायण पंवार, मंडल उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, राजेश पंवार, महेंद्र परिहार, राजेंद्र सोनी मौजूद थे।
वैक्सीन लगवाने के लिए करना होगा जागरुकरू मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए भी हमें लोगों को जागरूक करना है क्योंकि यह कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी सुरक्षा चक्र है। अब आपको यह प्रयास करना है कि अपनी जरूरत की ऑक्सीजन की व्यवस्था अपने ही जिले में कर लें। इसके लिए सरकार ने नीति बनाई है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दे रही है। इस प्रयास से मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के मामले में भी आत्मनिर्भर बन जाएगा।
सभी जनप्रतिनिधि करें कोरोना मुक्ति का प्रण-उन्होंने कहा कि सभी सांसद, विधायक मित्र और जनप्रतिनिधि, अधिकारी यह प्रण कर लें कि अपने-अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाएंगे। अब संक्रमण बिल्कुल समाप्ति की कगार पर है। आप पूरी शक्ति के साथ जुट जाएंगे तो हम यह लक्ष्य 31 मई तक अवश्य प्राप्त कर लेंगे।