डॉ मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री प्रभार लेते ही खोला योजनाओं का पिटारा
मुख्यमंत्री बनते ही खोल योजनाओं का पिटारा
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने डॉक्टर मोहन यादव।
डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं जो पूर्व की शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर रहे 2023 के विधानसभा चुनाव में शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई।
डॉक्टर मोहन यादव ने प्रभार संभालते ही कई योजनाओं और कई आदेशों की घोषणा की जिसमें सार्वजनिक स्थान में बिक रहे अंडे मांस मछली की दुकानों को बंद कराया गया तो वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी प्रतिबंध लगाया गया
साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की की पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक हाईटेक एक्सीलेंस महाविद्यालय खोला जाएगा तो वहीं आम जनता को राहत देते हुए आदेश निकाला की रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया भी की जाएगी लोगों को लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ऐसे कई आदेशों को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने जारी किया साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा उन्हें निरंतर चालू रखा जाएगा सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।