ठाणे में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा दो अभिनेत्रियां भी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की कार्यवाही
ठाणे क्राइम ब्रांच ने नौपाडा पाचपाखाडी के एक फ्लैट में चलने वाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस प्रकरण में घर की मालकिन, एक महिला एजेंट और एक पुरुष एजेंट और दो अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों अभिनेत्रियों को सुधार गृह भेज दिया. अनैतिक धंधा करने के आरोप में घर की मालकिन, महिला और पुरुष एजेट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 7 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकणे ने दी
2 जून को ठाणे क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली की ठाणे के पाचपाखली नौपाड परिसर की एक महिला पैसे लेकर सिने अभिनेत्री और मॉडल को सेक्स के लिए उपलब्ध करवाती है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने ठाणे के इस मुंब्रा इलाके के अमृतनगर ठिकाने पर स्थित तय जगह पर अपने एक आदमी को ग्राहक बना कर भेजा. ग्राहक बन कर गए क्राइम ब्रांच से जुड़े शख्स ने 2 अभिनेत्रियों और मॉडल की मांग की. महिला ने इसके लिए प्रत्येक अभिनेत्री और मॉडल के लिए 2 लाख रुपए की मांग की. महिला एजेंट और ग्राहक बने शख्स के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर मोलभाव हुआ और आखिर में 1 लाख 80 हजार में सौदा तय हुआ