जैनिथअस्पताल में लगा विशाल रक्तदान शिविर
फरीदाबाद :- संवाददाता देवेंद्र चौधरी/ जनमत युग /
राष्ट्रीय डॉक्टर डे पर बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित (जैनिथ अस्पताल) द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर।
राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर आज जैनिथ अस्पताल एवं संत भगत सिंह चैरिटेबल अस्पताल ने मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन जोकि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समर्पित था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने शिरकत की एवं रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि जैनिथ अस्पताल की पूरी टीम ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किए हैं एवं लोगों की सेवा की है।
उनके अलावा कार्यक्रम में आई एम ए की अध्यक्षा डॉक्टर पुनीता हसीजा एवं पार्षद दीपक यादव भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।
अस्पताल के निदेशक डॉ जीके शर्मा एवं डॉ प्रियंका शर्मा जीने सभी आए हुए मेहमानों पत्रकारों एवं रक्त दाताओं का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस विशाल रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद फाउंडेशन की चेयर पर्सन डॉक्टर हेमलता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा, अस्पताल निदेशक राजेश कश्यप, अस्पताल एडमिन एवं एचआर काम्या चौधरी, आदि उपस्थित रहे।